हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के मौके पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लाखों की संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचे, जिसके कारण दिल्ली-हरिद्वार हाईवे और शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। हाईवे पर लंबा जाम लगने से वाहन रेंगते हुए चलते रहे, वहीं शहर के अंदरूनी इलाकों में भी जाम की समस्या बनी रही।
हाईवे पर बहादराबाद से शांतिकुंज तक वाहनों की कतारें लगी रही, जिससे चालक घंटों तक जाम में फंसे रहे। शंकराचार्य चौक, रोडिवेलवाला, लालतारों पुल, शिव मूर्ति चौक, बस अड्डा और रेलवे स्टेशन जैसे प्रमुख स्थानों पर यातायात जाम की स्थिति और भी गंभीर हो गई। इसके परिणामस्वरूप कई यात्री पैदल यात्रा करने को मजबूर हुए, क्योंकि वाहन जाम में फंसे रहे और उन्हें कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा।
सुबह से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लग गया था। हरकी पैड़ी, कुशावर्त घाट, भीमगोड़ा, हरिपुरकलां और कनखल के घाटों पर स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। हालांकि, जाम की वजह से कई स्थानों पर वाहन चालक घंटों तक फंसे रहे। पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी भीड़ में रास्ता बनाना मुश्किल हो गया था।
इस बीच, पुलिस ने यातायात की स्थिति सुधारने के लिए मार्गों को डायवर्ट कर वैकल्पिक रास्तों से वाहनों को निकाला। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हरकी पैड़ी क्षेत्र का निरीक्षण किया और सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को स्नानार्थियों की सुविधाओं को प्राथमिकता देने और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने के निर्देश दिए।