सिद्धबली मंदिर के पास पहाड़ी से गिरे मलबे में दबकर दो की मौत, पांच घायल


कोटद्वार-पौड़ी राजमार्ग पर सोमवार सुबह सिद्धबली मंदिर के निकट एक दर्दनाक हादसा हो गया। किल्बोखाल से कोटद्वार की ओर आ रही एक मैक्स वाहन पर अचानक पहाड़ी से चट्टान और मलबा गिर पड़ा। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।

मृतकों की पहचान पौड़ी गढ़वाल निवासी सतबीर (20) और रविंद्र उर्फ मोटा (32) के रूप में हुई है। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल चालक देवेंद्र और दिनेश को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।

अन्य घायलों में मीनाक्षी, पंकज और सिमरन शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। लगातार बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here