पौड़ी जनपद के खिर्सू क्षेत्र में बुधवार सुबह भालू के हमले से दो युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से उनकी जान बचाई जा सकी। घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, माथीगांव निवासी आदर्श सिंह, पुत्र विक्रम सिंह, और कठूली निवासी आकाश सिंह, पुत्र भागेश सिंह, सुबह की एक्सरसाइज और अग्निवीर भर्ती की तैयारी के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान विजेंद्र सिंह के घर के पास मुख्य मार्ग पर अचानक एक भालू ने उन पर हमला कर दिया। युवक किसी तरह शोर मचाते हुए जान बचाने में सफल रहे।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में जंगली जानवरों की गतिविधियां बढ़ी हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल है।

ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और जंगली जानवरों के आतंक से राहत दिलाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को विवश होंगे।

इस बीच, पौड़ी रेंज नागदेव के वन दरोगा जगदीश नेगी ने बताया कि घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है और घायल युवकों को नियमों के अनुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा। क्षेत्र में वन विभाग की टीमों की गश्त बढ़ा दी गई है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।