उत्तराखंड नारद चट्टी के पास यूटिलिटी हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में चालक की गई जान, चार घायल By Desk - May 29, 2024 यमुनोत्री हाईवे पर हनुमान चट्टी जानकीचट्टी के बीच नारद चट्टी के पास एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल है। घायलों को बड़कोट लाया जा रहा है। वाहन बडकोट से जानकीचट्टी की ओर जा रहा था। दैनिक देहात चैनल फॉलो करें