उत्तराखंड आपदा: पीएम मोदी ने किया 1200 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के लिए आज देहरादून पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरप्रीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे।

योजना के अनुसार उन्हें आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करना था, लेकिन खराब मौसम के कारण यह कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। गेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री ने लगातार तीन बैठकें कीं और राज्य के हालात की जानकारी ली। बैठक के बाद उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ रुपये की सहायता पैकेज की घोषणा की। मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही, बाढ़ और भूस्खलन में अनाथ हुए बच्चों को ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ योजना के तहत सहयोग प्रदान किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं और राहत-बचाव कार्यों में जुटी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्वयंसेवकों से भी भेंट की। उन्होंने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया कि क्षतिग्रस्त मकानों के पुनर्निर्माण और सड़क, स्कूल व अन्य ढांचागत बहाली में केंद्र सरकार हर संभव सहयोग देगी।

पीएम ने कहा कि केंद्रीय टीमें नुकसान का आकलन कर रही हैं और रिपोर्ट आने के बाद अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here