उत्तराखंड के पौराणिक और आध्यात्मिक स्थल आदि कैलाश क्षेत्र में रविवार को राज्य की पहली हाई एल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन का सफल आयोजन हुआ। राज्य स्थापना की रजत जयंती पर आयोजित यह प्रतियोगिता न सिर्फ साहसिक खेलों की दिशा में नया अध्याय है, बल्कि यह उत्तराखंड की प्राकृतिक संपदा और पर्यटन क्षमता को भी विश्व मंच पर पहचान दिलाने की पहल मानी जा रही है।
महिला वर्ग में पौड़ी गढ़वाल की मीनाक्षी ने 60 किलोमीटर की कठिन अल्ट्रा मैराथन में प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि पुरुष वर्ग में चमोली के दिगंबर सिंह ने बाजी मारी।
करीब 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित आदि कैलाश के ज्योलिंगकांग से आरंभ हुई यह 60 किलोमीटर लंबी मैराथन कालापानी होते हुए गुंजी में समाप्त हुई। देश के 22 राज्यों से आए 700 से अधिक धावकों ने इस कठिन हिमालयी मार्ग पर हिम्मत, फिटनेस और मानसिक दृढ़ता का अद्भुत प्रदर्शन किया।
मैराथन का शुभारंभ सुबह 6 बजे केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा और अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर किया। आयोजन के बाद धावकों ने उत्तराखंड सरकार, जिला प्रशासन, आईटीबीपी और भारतीय सेना द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।
स्थानीय लोगों ने भी आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया और मार्ग के दोनों ओर खड़े होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कठिन मौसम और ऊंचे ट्रैक के बावजूद यह आयोजन न सिर्फ सफल रहा, बल्कि यह उत्तराखंड की साहसिक पर्यटन पहचान को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित हुआ।