वुशु में चमका उत्तराखंड, राज्य को मिला पहला गोल्ड, दो कांस्य पदक भी जीत चुके

उत्तराखंड में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में राज्य के खिलाड़ियों ने मार्शल आर्ट वुशु में लगातार दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया। बुधवार को एक कांस्य पदक जीतने के बाद इस खेल में बृहस्पतिवार को राज्य को दो और पदक मिले। अचोम तपस ने राज्य के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। वहीं, विषम कश्यप को कांस्य पदक मिला। इसके अलावा वुशु में चार अन्य खिलाड़ियों के कांस्य पदक पक्के हुए हैं। जिनकी कल सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टक्कर होगी।

राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए बृहस्पतिवार का दिन वुशु खिलाड़ियों के नाम रहा। इस खेल में देहरादून के अचोम तपस ने स्वर्ण पदक और हरिद्वार के विषम कश्यप ने कांस्य पदक जीता। जबकि देहरादून के नीरज जोशी, उत्तराखंड पुलिस में तैनात लंबिश कुंवर, शुभम चौधरी व देहरादून के साहिल कुरैशी का कम से कम कांस्य पदक पक्का हो गया है। आगे के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन रहा तो गोल्ड या रजत की मुराद भी पूरी हो सकती है।

वुशु में खिलाड़ियों की शानदार जीत पर खेलमंत्री रेखा आर्या ने कहा, हमारी टीमों ने अब तक बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। हमारे पहले तीनों पदक वुशु की विभिन्न स्पर्धा में आए हैं। खेल मंत्री ने कहा, जैसे-जैसे खेल स्पर्धाएं होती जाएंगी, हमारी दूसरी टीमें भी इन खेलों में शानदार प्रदर्शन करेंगी। वहीं, वुशु में ही अरुणाचल, मणिपुर और सर्विसेज ने गोल्ड जीत लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here