उत्तराखंड: सरकारी नमक में रेत का वीडियो वायरल, पैकेट पर मोदी-धामी की तस्वीरें

चम्बा। सरकारी राशन की दुकानों में वितरित किए जा रहे नमक में रेत मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में पैकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तस्वीरें लगी हुई दिखाई दे रही हैं। कई लोगों ने इसे स्वास्थ्य के लिए जोखिमपूर्ण और आम आदमी के साथ खिलवाड़ बताया है।

सोमवार को वरिष्ठ पत्रकार महिपाल नेगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो साझा किया, जिसमें सरकारी राशन की दुकानों से लिए गए आयोडीनयुक्त नमक को पानी में घोलते ही उसमें रेत जैसे कण दिखाई दिए। स्थानीय निवासी राजेंद्र नेगी और आरती बिष्ट ने भी नमक की जांच की और पानी में घोलते समय समान कण पाए।

स्थानीय लोगों ने खाद्य आपूर्ति विभाग से नमक की जांच कराने की मांग की है। इस मामले पर जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना के तहत वितरित किया जा रहा नमक फोर्टीफाइड है और इसे मानक प्रक्रिया के तहत तैयार किया जाता है। इसमें मूल नमक के साथ आवश्यक पोषक तत्व मिलाए जाते हैं।

फिर भी, मामले की गंभीरता को देखते हुए, विभाग ने संबंधित संस्थान के माध्यम से नमक में मिलावट या अन्य मिश्रित तत्वों की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here