उत्तराखंड: 13 सितंबर से यमुनोत्री धाम यात्रा शुरू, गंगोत्री और केदारनाथ रास्ते भी खुले

उत्तराखंड में 13 सितंबर, शनिवार से चार धाम की यात्रा फिर से शुरू होने जा रही है। उत्तरकाशी के धराली में हाल ही में आई आपदा के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री धाम तक जाने वाले मार्ग प्रभावित हुए थे। अब गंगोत्री धाम तक की सड़क पूरी तरह ठीक हो चुकी है और 9 सितंबर से गंगोत्री यात्रा शुरू हो चुकी है।

यमुनोत्री धाम की यात्रा भी 13 सितंबर से शुरू कराने की तैयारी की जा रही है। यमुनोत्री हाईवे को यातायात के लिए खोलने का कार्य लगभग पूरा हो गया है। केदारनाथ और बद्रीनाथ मार्ग भी अब अधिकांश स्थानों पर खुले हैं। ऐसे में श्रद्धालु अब चार धाम यात्रा के लिए निकल सकेंगे।

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी ने बताया कि यमुनोत्री में जंगलचट्टी के पास करीब 150 मीटर सड़क टूट गई थी, जिसे अंतिम चरण में ठीक किया जा रहा है। ऋषिकेश और हरिद्वार में ऑफलाइन यात्रा पंजीकरण काउंटर भी खोल दिए गए हैं।

सुरक्षा और सड़क मार्ग की सुचारू स्थिति के लिए पर्याप्त मशीनरी और टीमें तैनात की गई हैं। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा से पहले मौसम और मार्ग की जानकारी अवश्य लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।

चार धाम यात्रा का समय अब दो महीने से भी कम रह गया है। विजयादशमी 2 अक्टूबर को बद्रीनाथ धाम का कपाट बंद होगा और भाईदूज 23 अक्टूबर को कपाट बंद कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here