उत्तरकाशी। जिला मुख्यालय स्थित एक रेस्टोरेंट में रोटी पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शहर में हंगामा मच गया। वीडियो में एक युवक तंदूरी रोटी बनाते समय उस पर थूकता हुआ नजर आ रहा है। मामले के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों से जुड़े युवाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बाजार बंद कराया और दोषी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने वीडियो की सत्यता की जांच करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद बृहस्पतिवार दोपहर हिंदू संगठनों के आह्वान पर मंडी सहित जिला मुख्यालय के सभी प्रमुख बाजारों में दुकानें बंद रहीं। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर सख्त निगरानी रखने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की।
स्थानीय लोगों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि शांतिप्रिय उत्तरकाशी में इस तरह की हरकत अस्वीकार्य है। उन्होंने प्रशासन से दोषी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है।