विकासनगर (देहरादून) – कोतवाली क्षेत्र के जीवनगढ़ में 7 सितंबर को 22 वर्षीय युवती का अपहरण कर उसकी हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, आरोपितों ने युवती की गला दबाकर हत्या की और शव को कुल्हाल क्षेत्र की नहर में फेंक दिया।
पुलिस ने अब तक इस हत्याकांड में एक नाबालिग समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी शहबाज ने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार की। पूछताछ के आधार पर नाबालिग को संरक्षण में लिया गया और अन्य आरोपी फैजान को गिरफ्तार किया गया।
पीड़ित युवती के पिता ने 7 सितंबर को अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। बाद में पता चला कि शहबाज युवती को लंबे समय से परेशान कर रहा था और उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। जब युवती ने मना किया तो शहबाज ने अपने दोस्त फैजान और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर युवती को कुल्हाल ले जाकर हत्या कर दी।
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आरोपितों की बाइक भी बरामद की गई है। मामले की जांच जारी है और पुलिस मृतका के शव की तलाश में जुटी हुई है।