उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में आज दोपहर के समय मौसम अचानक बदल गया। यमुनोत्री धाम में मां यमुना की डोली के मायके पहुंचते ही खरसाली गांव, जानकीचट्टी, नारायण पुरी और फूलचट्टी क्षेत्रों में तेज बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई।

बारिश और ओलावृष्टि के चलते डोली के साथ लौट रहे श्रद्धालु कई जगहों पर रुककर इंतजार करते नजर आए। लगभग एक घंटे तक जारी रही इस बारिश और ओले ने मौसम को ठंडा कर दिया।

वहीं, बदरीनाथ धाम में हल्की बारिश हुई, जबकि ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ घंटों में पहाड़ी क्षेत्रों में इसी तरह की हल्की बर्फबारी और बारिश का क्रम जारी रहने की संभावना है।