देहरादून: महिला क्रिकेट विश्व कप में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी स्नेह राणा शुक्रवार को अपने गृहनगर देहरादून पहुंचीं। एयरपोर्ट पर उनका ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्नेह राणा उत्तराखंड के सनौला, देहरादून की निवासी हैं और इस ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार अपने घर लौटी हैं।
एयरपोर्ट पर पहुंचकर स्नेह राणा ने कहा कि टीम इंडिया ने यह जीत “कड़ी मेहनत, एकजुटता और देशवासियों के समर्थन” की बदौलत हासिल की है। उन्होंने बताया कि विश्व कप जीत के बाद प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात का अनुभव बेहद प्रेरणादायक रहा, दोनों नेताओं ने टीम की हौसलाअफजाई की।
स्नेह को रिसीव करने के लिए उनके भाई कमल राणा और भाभी ऋचा राणा एयरपोर्ट पहुंचे। परिवार ने कहा कि स्नेह ने विश्व कप के लिए कड़ी तैयारी की थी। चोट लगने के बावजूद उन्होंने दमदार वापसी करते हुए टीम को जीत दिलाई और पूरे देश के साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया।
उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्नेह राणा से फोन पर बात कर उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। मुख्यमंत्री ने उनकी इस उपलब्धि पर 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “स्नेह राणा ने मेहनत, संकल्प और प्रतिभा के बल पर उत्तराखंड का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है। उनका प्रदर्शन राज्य की सभी बेटियों के लिए प्रेरणा है।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं और प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। स्नेह राणा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह आगे भी देश और उत्तराखंड का नाम ऊंचा करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगी।