उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह व सीएम पुष्कर सिंह धामी पंचूर गांव पहुंचे। यहां वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी में शामिल हुए। उसके बाद कांडी गांव में राज्यपाल व सीएम ने स्व. चंद्रमोहन नेगी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

शादी समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार को राज्यपाल ले. जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह व सीएम पुष्कर सिंह धामी करीब पौने एक बजे पंचूर गांव पहुंचे। कांडी गांव में हेलीपैड बनाया गया था। यहां से सड़क मार्ग से करीब तीन किमी दूर पंचूर गांव पहुंचे।

Uttarakhand News CM Yogi Adityanath reached village and attend niece wedding CM Dhami and Governor also come

राज्यपाल व सीएम धामी ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। शादी समारोह में सांसद अनिल बलूनी और त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल हुए। राज्यपाल और मुख्यमंत्री धामी करीब तीन बजे पंचूर से वापस लौट गए।

Uttarakhand News CM Yogi Adityanath reached village and attend niece wedding CM Dhami and Governor also come

बीते बृहस्पतिवार को आचार्य बालकृष्ण भी योगी आदित्यनाथ से मिलने पंचूर गांव पहुंचे थे। राज्यपाल ले. जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह व सीएम पुष्कर सिंह धामी के स्वागत के लिए हेलीपैड पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, विधायक रेनू बिष्ट, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, मीरा रतूड़ी, डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान, विनीता लखेड़ा आदि मौजूद रहे।

Uttarakhand News CM Yogi Adityanath reached village and attend niece wedding CM Dhami and Governor also come

वहीं, शनिवार को योगी आदित्यनाथ पंचूर गांव में नवनिर्मित बारात घर का उद्घाटन करेंगे।क्षेत्र के चार विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर भी शामिल है। इस विद्यालय में उन्होंने कक्षा एक से पांचवीं तक पढ़ा था। सभी विद्यालयों को फूलों से सजाया गया है।

Uttarakhand News CM Yogi Adityanath reached village and attend niece wedding CM Dhami and Governor also come

जानकारी के अनुसार, योगी प्राथमिक विद्यालय ठांगर, जूनियर हाई स्कूल ठांगर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिथ्याणी और राजकीय जूनियर हाई स्कूल कांडी में पहुंचेंगे। इन चारों विद्यालयों का सीएम योगी की पहल पर सीएसआर फंड से नवीनीकरण कार्य के साथ ही फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है।