संघर्षशील पत्रकार – चन्द्रमोहन !

हमारे परम मित्र बैटरी डायरेक्टरी के संपादक चन्द्रमोहन जी का आज 79 वाँ जन्मदिन है। मेरी तथा देहात (परिवार) की ओर से उनको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयाँ। श्री चन्द्रमोहन मूल रूप से मुजफ्फरनगर के निवासी है। जो कई दशकों से नन्दनगरी दिल्ली में रह रहे हैं। उनका जीवन बहुत संघर्षों में बिता है, कठोर परिश्रम कर उन्होंने अपना रास्ता स्वयं बनाया। मुजफ्फरनगर रहते हुए चन्द्रमोहन जी ने मेरठ के प्रभात व दिल्ली के साक्षी समाचार पत्र में कार्य किया। वे ‘देहात’ में भी उप-संपादक रहे। प्रसिद्ध मसाला कम्पनी एमडीएच के संस्थापक महाशय धर्मपाल गुलाटी से उनका निकट सम्पर्क था। महाशय जी की मासिक पत्रिका के संपादक भी रहें। चन्द्रमोहन जी ने दिल्ली में एक विज्ञापन एजेंसी भी स्थापित की।

पाक्षिक बैटरी के साथ वे पत्रिका की वार्षिकी भी प्रकाशित करते हैं। पत्रिका हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषाओं में प्रकाशित होती है और पूरे भारतवर्ष में इसका सर्कुलेशन है। वार्षिकी के मुद्रण व कागज का मूल्य ही 10 लाख रूपये से अधिक बैठता है। विषेश बात यह है कि व्यापक सर्कुलेशन होने के बावजूद उन्होंने कभी डीएवीपी से विज्ञापन नहीं लिया। पत्रिका के सिलसिले में उन्होंने भारत के प्रत्येक राज्य का कई-कई बार भ्रमण किया। कठोर परिश्रम के साथ धार्मिक कार्यों से जुड़े रहते हैं। अपना होम्योपैथिक का निःशुल्क क्लिनिक चलाते और विशेष अवसरों पर बच्चों की पोशाक आदि का वितरण करते रहते हैं। इस प्रकार चन्द्रमोहन जी सांसारिक और पारमार्थिक दोनों कार्यों में जुटे रहते हैं। हमारी कामना है कि वे स्वस्थ एवं सतायु रहें।

गोविंद वर्मा
संपादक ‘देहात’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here