सुप्रीम कोर्ट ने NEET एग्जाम स्थगित करने की मांग वाली याचिका को किया खारिज

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2020 को स्थगित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई चल रही थी. याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने NEET परीक्षा स्थगित करने का आदेश देने से इंकार कर दिया है और कहा कि परीक्षा 13 सितंबर को होगी. NEET Exam 3843 केंद्रों पर 15.9 लाख से अधिक छात्रों के लिए 13 सितंबर को आयोजित होने वाली है. हाल ही में आयोजित JEE Main के विपरीत NEET एक पेपर और पेन-आधारित परीक्षा है और पूरे भारत में केवल एक ही पाली में आयोजित की जाती है. जबकि JEE वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है. NEET केवल एक बार आयोजित किया जाता है.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने JEE और NEET दोनों के लिए स्थगित करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें कहा गया था कि “छात्रों के कैरियर को लंबे समय तक खतरे में नहीं डाला जा सकता है.” वहीं जेईई (JEE Exam) शेड्यूल के अनुसार आयोजित किया गया है. NEET की परीक्षा अभी तक आयोजित नहीं की गई है. जस्टिस अशोक भूषण, आर सुभाष रेड्डी और एमआर शाह आज याचिकाओं पर सुनवाई कर रहे थे. परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का दावा है कि इसने सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों के बीच परीक्षा आयोजित करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या में वृद्धि की है.

NTA ने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हॉल, मास्क, दस्ताने इत्यादि प्रदान करने का भी दावा किया है. एनटीए ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा कि NEET के लिए प्रति कमरा उम्मीदवारों की संख्या पहले 24 से घटाकर अब 12 कर दी गई है. NEET भारतीय छात्रों के लिए एक एकल प्रवेश परीक्षा है जो स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. विदेश में जाकर मेडिसिन की पढ़ाई करने वाले छात्रों को लिए भी अब इस न्यूनतम योग्यता परीक्षा (NEET Exam 2020) देना अनिवार्य कर दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here