सुशांत के क़रीबियों ने न्याय माँगा, सीबीआई ने कहा- हर पक्ष की जाँच हो रही है

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में उनके परिवार द्वारा सीबीआई जाँच पर सवाल उठाए जाने के बाद अब सीबीआई की सफ़ाई आई है। इसने कहा है कि वह हर पक्ष की प्रोफ़ेशनल तरीक़े से जाँच कर रही है। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने हाल ही में दावा किया था कि सुशांत को गला घोंटकर मारा गया था और सीबीआई जाँच में देरी की जा रही है। इसमें यह भी कहा गया था कि सीबीआई आत्महत्या को हत्या का मामला दर्ज नहीं कर रही है। 

इन्हीं आरोपों पर सीबीआई ने सोमवार को बयान जारी किया। इसने कहा, ‘केंद्रीय जाँच ब्यूरो सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित एक पेशेवर जांच कर रहा है, जिसमें सभी पहलुओं को देखा जा रहा है और किसी भी पहलू को खारिज नहीं किया गया है। जाँच जारी है।’ 

बता दें कि 25 सितंबर को सुशांत सिंह के परिवार के वकील विकस सिंह ने ट्वीट किया था, ‘सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को हत्या में बदलने का फ़ैसला लेने में सीबीआई की देरी से निराश हूँ। एम्स टीम का हिस्सा रहे डॉक्टर ने मुझे बहुत पहले ही बता दिया था कि मेरे द्वारा भेजी गई तसवीरें 200% बताती हैं कि इसकी मौत गला घोंटने से हुई, आत्महत्या से नहीं।’

उनके इस दावे को लेकर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी रीट्वीट किया। उन्होंने रीट्वीट के साथ लिखा, ‘हम इतने समय से इतने धैर्यवान हैं! सच्चाई का पता लगाने में कितना समय लगेगा?’

भूख हड़ताल पर बैठेंगे सुशांत के दोस्त

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझने के बजाय और उलझती जा रही है। पहले सुशांत के परिवार ने सीबीआई जाँच पर नाराज़गी जताई अब दिवंगत अभिनेता सुशांत के दोस्त व कोरियोग्राफ़र गणेश हिवरकर और उनके पसर्नल असिस्टेंट अंकित आचार्य ने भी सीबीआई जाँच पर सवाल उठाते हुए 2 अक्टूबर से भूख हड़ताल पर जाने का फ़ैसला किया है। ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए गणेश हिवरकर ने कहा, ‘पहले दिन से हम सुशांत मर्डर केस में इंसाफ की माँग कर रहे हैं लेकिन अभी कुछ दिनों से ऐसा लगा रहा सीबीआई की तरफ़ से कोई अपडेट नहीं आई है। एनसीबी अपना काम कर रही है, ड्रग्स कनेक्शन ढूंढ़ रही है, अच्छी बात है। हम भी चाहते हैं कि ड्रग्स माफिया ख़त्म हो जाएँ। ईडी अपनी काम कर रही है लेकिन हम चाहते हैं कि सुशांत मर्डर केस में इंसाफ़ मिले, जिस पर सीबीआई की कोई अपडेट नहीं आई। इसलिए 2 अक्टूबर से हम भूख हड़ताल पर बैठ रहे हैं। यह एक सांकेतिक भूख हड़ताल है जो 2 से 4 अक्टूबर तक रहेगी। हम दोनों ये भूख हड़ताल राजघाट पर करने की अनुमति दिल्ली पुलिस से माँग रहे हैं। अगर दिल्ली पुलिस से अनुमति नहीं मिलती है तो मुंबई पुलिस से अनुमति लेकर हम ये हड़ताल मुंबई में करेंगे…।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here