टी-20 वर्ल्ड कप: 24 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत का मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वद्वी पाकिस्तान से 24 अक्टूबर को दुबई में होगा। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है।

सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि लंबे समय के बाद दोनों देशों के खिलाड़ी क्रिकेट मैदान पर 24 अक्टूबर को आमने-सामने होंगे। पिछले ही महीने आईसीसी ने पुरुषों की टी20 वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप की घोषणा की थी। इसमें भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में रखे गए हैं। इसके बाद से ही फैंस को इस मुकाबले का इंतजार है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप: भारत और पाकिस्तान ग्रुप-2 में

टी20 वर्ल्ड कप इस बार ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होना है। इसकी मेजबानी बीसीसीआई करेगा। दरअसल पहले ये टूर्नामेंट भारत में होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण स्थान को बदला गया है। ये टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान को सुपर-12 के ग्रुप-2 में रखा गया है।

टूर्नामेंट के लिए ग्रुप का चयन 20 मार्च-2021 तक की टीम रैंकिंग के आधार पर किया गया है। ग्रुप-1 में मौजूदा चैम्पियन वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को रखा गया है।  वहीं ग्रुप-2 में भारत और पाकिस्तान सहित न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान को जगह दी गई है।

इसके अलावा टूर्नामेंट में चार और टीमें शामिल होंगी। दोनों ग्रुप में छह-छह टीमें हैं। दरअसल श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई नहीं कर सकी हैं। ऐसे में दोनों टीमों को सुपर-12 में क्वालीफाई करने के लिए क्वालीफाइंग मुकाबले खेलने हैं।

इसके लिए दो ग्रुप हैं। इसे ग्रुप-ए और ग्रुप-बी का नाम दिया गया है। इसमें आयरलैंड, नीदरलैंड, नामीबिया, स्कॉटलैंड, पपुना न्यू गिनी और ओमान जैसी टीमें हैं। इसमें ग्रुप-ए की विजेता और ग्रुप-बी की रनर टीम को टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-1 में जगह दी जाएगी।

ऐसे ही ग्रुप-ए की रनर अप टीम और ग्रुप-बी की विजेता टीम को वर्ल्ड कप के ग्रुप-2 में रखा जाएगा। क्वालीफाइंग मुकाबले के लिए ग्रुप-ए में श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया की टीमें हैं। वहीं, ग्रुप-बी में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पपुना न्यू गिनी और ओमान की टीमें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here