तमिलनाडु: तिरुवल्लुर में NEET-UG परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने किया सुसाइड

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक यानी NEET UG 2022 का परिणाम जारी हो चुका है। इस परीक्षा में करीब 9 लाख उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है। हालांकि, लाखों छात्र ऐसे भी हैं जो परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं। परीक्षा के परिणाम को जारी हुए अभी 24 घंटे का समय भी नहीं हुआ है और विफल होने के सदमे के कारण एक आत्महत्या का मामला सामने आ गया है। 

आइए जानते हैं पूरा मामला…तमिलनाडु में हुई घटना
तमिलनाडु के तिरुवल्लुर ज़िले में एक 19 वर्षीय छात्रा की कथित तौर पर आत्महत्या करने के बाद मृत्यु हो गई। जानकारी के मुताबिक छात्रा ने यह कदम NEET-UG परीक्षा को पास करने में विफल रहने के बाद लिया। परीक्षा के परिणाम कल रात घोषित किए गए थे। वह अपने आवास पर फंदे से लटकी हुई पाई गई। जानकारी के मुताबिक छात्रा ने परिणाम घोषित होने के कुछ ही देर बाद अपनी जान दे दी। 

पहले भी कई मामले सामने आए
घटना के बारे में पता चलते ही छात्रा के परिवार वाले उसे चेन्नई के केएमसी अस्पताल ले गए, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि तमिलनाडु में नीट के किसी छात्र की आत्महत्या का यह पहला मामला नहीं है। परीक्षा से एक दिन पहले जुलाई में तमिलनाडु के अरियालुर में एक छात्रा ने परीक्षा में विफल होने के डर से आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले जुलाई की शुरुआत में एक 18 वर्षीय नीट छात्र ने भी परीक्षा के दवाब में आत्महत्या कर ली थी। 

राहुल गांधी ने की परिजनों से मुलाकात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ों यात्रा के दौरान आत्महत्या करने वाली छात्रा के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने मृतका के परिवार को सात्वाना दी है। परिवार के सदस्यों ने राहुल को परीक्षा लिखने की कठिनाइयों के बारे में बताया और कहा कि वे मांग कर रहे हैं कि नीट परीक्षा को समाप्त कर दिया जाए। 

क्या रहा है परीक्षा का परिणाम?
NEET UG 2022 परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई, 2022 को किया गया था। परीक्षा में 18 लाख 72 हजार 343 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 17 लाख 64 हजार 571 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा देने वालों में 10 लाख 01 हजार 15 छात्राएं तथा 07 लाख 63 हजार 545 छात्र शामिल हैं। इनमें से कुल 09 लाख 93 हजार 69 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए योग्य घोषित किया गया है। तमिलनाडु से 1,32,167 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। इनमें से 67,787 सफल घोषित किए गए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here