टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में 2,43,459 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की

Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने मार्च में बिक्री में 353 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी के साथ चार-पहिया इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी को मजबूत किया है। कार निर्माता ने पिछले महीने मार्च में बेचे गए यात्री वाहनों की कुल 42,293 इकाइयों में से 3,357 ईवी बेचे, जिसमें Nexon EV (नेक्सन ईवी) और Tigor EV (टिगोर ईवी) शामिल हैं। कुल मिलाकर, टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में 2,43,459 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। 

Tata Tigor EV 2021

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने कहा, “टाटा मोटर्स ने एक चुनौतीपूर्ण वर्ष में कई नए रिकॉर्ड बनाए, जो कोविड की दो लहरों, सेमी-कंडक्टर संकट और कमोडिटी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी से बाधित हुए। हमने अपनी नई फॉरएवर रेंज की मजबूत मांग और आपूर्ति पक्ष पर की गई चुस्त कार्रवाइयों की वजह से अब तक की सबसे ज्यादा सालाना, तिमाही और मासिक बिक्री दर्ज की।” 

Tata Nexon EV ZConnect App

टाटा मोटर्स ने कहा कि कार निर्माता ने वित्त वर्ष 2015 की तुलना में 67 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 3,70,372 यूनिट्स की अब तक की सबसे ज्यादा सालाना बिक्री दर्ज की है। चंद्रा ने कहा, “कुछ इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट की कमी के बावजूद, हमने 1,23,051 की अब तक की सबसे अधिक तिमाही बिक्री दर्ज की है, जो कि वित्त वर्ष 2011 की चौथी तिमाही के मुकाबले 47 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। हमने वित्तीय वर्ष का समापना 42,293 यूनिट्स की अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री के साथ किया, जो मार्च’21 की तुलना में 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।” 

Tata Nexon

चंद्रा ने कहा, “आगे की बात करें तो, सेमी-कंडक्टर की स्थिति अनिश्चित बनी हुई है। हम स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए रखना जारी रखेंगे और ग्राहकों की बुकिंग को पूरा करने के लिए अपने चुस्त, बहु-आयामी दृष्टिकोण को बेहतर बना रहे हैं।” 

Tata Nexon EV

टाटा मोटर्स के लिए इलेक्ट्रिक वाहन फायदे का सौदा साबित हुए हैं। मार्च में, टाटा ने 3,357 ईवी की बिक्री की जो कि कार निर्माता के लिए 377 प्रतिशत की चौंका देने वाली वृद्धि दर से सबसे ज्यादा है। नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी की जबरदस्त लोकप्रियता के कारण टाटा की ईवी बिक्री में मांग में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई। 

Tata Tigor EV

पिछले एक साल में टाटा मोटर्स ने पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 353 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 19,106 यूनिट्स की बिक्री की है। ईवी की त्रैमासिक बिक्री सबसे ज्यादा 9,095 यूनिट्स रही, जो 432 प्रतिशत का इजाफा है। 

2021 Tata Safari

टाटा मोटर्स ने भी पिछले 12 महीनों में 29,559 एसयूवी की बिक्री की, जो कंपनी के लिए अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री संख्या है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here