टाटा मोटर्स ने रंजनगांव मैन्युफेक्चरिंग प्लांट से 3,00,000 वें नेक्सन को रोल-आउट किया

श की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने सोमवार को अपने रंजनगांव मैन्युफेक्चरिंग प्लांट से 3,00,000वें Nexon (नेक्सन) को रोल-आउट किया और इसके साथ ही उत्पादन के लिहाज से एक नए मील के पत्थर को हासिल करने का एलान किया है। इस मौके पर कार निर्माता ने अपने लोकप्रिय क्रॉसओवर एसयूवी नेक्सन के चार नए वैरिएंट्स भी लॉन्च किए हैं।

4 नए वैरिएंट्स लॉन्च
इसके साथ ही टाटा मोटर्स ने नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी के नए वैरिएंट लॉन्च करने की घोषणा की। घरेलू वाहन निर्माता ने एसयूवी के XZ+(P), XZA+(P) और XZ+(HS), XZA+(HS) वैरिएंट पेश किए हैं। नए पेश किए गए वैरिएंट्स की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 11,58,900 रुपये से लेकर 12,23,900 रुपये के बीच है। वाहन निर्माता ने कहा कि नए लॉन्च किए वैरिएंट्स की बुकिंग सोमवार से शुरू हो गई है। टाटा मोटर्स के सभी अधिकृत डीलरशिप पर टाटा नेक्सन के नए वैरिएंट्स उपलब्ध होंगे। 

Tata Nexon

इन नए वैरिएंट्स को लॉन्च करने के अलावा टाटा मोटर्स ने अपने रंजनगांव प्लांट से टाटा नेक्सॉन की 300,000वीं यूनिट भी लॉन्च की है। तीन लाख यूनिट मील के पत्थर पर टिप्पणी करते हुए, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, शैलेश चंद्र ने कहा कि न्यू फॉरएवर रेंज का एक अभिन्न अंग होने के नाते, नेक्सन ने 2017 में लॉन्च होने के बाद से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी लोकप्रियता को सफलतापूर्वक स्थापित किया है। 

Tata Nexon

उन्होंने आगे कहा, “आईसीई वैरिएंट की लोकप्रियता में इजाफा करते हुए, नेक्सन ईवी ने भी अपने लिए एक जगह बनाई है और अपने ग्राहकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। एक मजबूत और सुरक्षित एसयूवी ब्रांड बनाने की कहानी नेक्सन के साथ शुरू हुई। यह भारत में पहली ग्लोबल एनसीएपी 5-स्टार रेटेड कार है। सुरक्षा में बेंचमार्क बनाते हुए, टाटा नेक्सन को इसकी आकर्षक डिजाइन, बेहतर सवारी और हैंडलिंग विशेषताओं, प्रदर्शन और आराम के लिए भी व्यापक रूप से सराहा गया है।”

चंद्रा ने यह भी कहा कि नेक्सन की सफलता एसयूवी सेगमेंट में कंपनी के नेतृत्व को स्थापित करने में महत्वपूर्ण रही है।

Tata Nexon

कलर ऑप्शन
टाटा मोटर्स ने कहा है कि नए लॉन्च किए गए वैरिएंट्स पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में उपलब्ध होंगे। साथ ही ये नए रॉयल ब्लू एक्सटीरियर पेंट थीम में उपलब्ध होंगे। ये वैरिएंट डार्क एडिशन अवतार में भी पेश किए जाएंगे। 

Tata Nexon Dark Range

फीचर्स
टाटा नेक्सन के नए वैरिएंट का डिजाइन मौजूदा मॉडल के जैसा ही है। डिजाइन के मामले में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, XZ+ (P) और XZA+ (P)  जैसे नए वैरिएंट बेनेके कलिको लेदरेट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम जैसे एडिशनल प्रीमियम फीचर्स से लैस हैं। जबकि नए XZ+ (HS) और XZA+ (HS) वैरिएंट एयर प्यूरीफायर के साथ आते हैं। ये एडिशनल फीचर्स इन नए नेक्सन वैरिएंट के संबंधित डार्क एडिशन में भी उपलब्ध होंगे। 

Tata Nexon

कितनी है कीमत
Nexon XZ+ (P) की कीमत 11,58,900 रुपये है, जबकि XZA+ (P) की कीमत 12,23,900 रुपये है। Nexon XZ+ (HS) की कीमत 10,86,800 रुपये और XZA+ (HS) की कीमत 11,51,800 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here