एसी को लग सकता है नुकसान, अगर कर रहे हैं ये आम गलती

चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए कुछ लोग कूलर तो कुछ लोग Air Conditioner का इस्तेमाल करते हैं. जब भी नया एसी खरीदने जाओ तो दुकानदार AC Stablizer भी साथ में थमा देता है, लेकिन क्या बिना स्टैबलाइजर एसी को चलाया नहीं जा सकता है? ये सवाल बहुत से ज़ेहन में घूमता है कि क्यों एसी के साथ स्टैबलाइजर खरीदना जरूरी है और अगर बिना स्टैबलाइजर एसी चलाया तो क्या होगा?

भारतीय बाजार में आप लोगों को कई ऐसे मॉडल्स मिल जाएंगे जिन्हें बेचते वक्त आपको कहा जाएगा कि एसी के साथ स्टैबलाइजर की जरूरत नहीं, ऐसा इसलिए क्योंकि एसी के अंदर इन-बिल्ट स्टैबलाइजर दिया गया है. लेकिन अब भी बहुत से ऐसे मॉडल्स हैं जिनमें ये सुविधा नहीं मिलती है.

आप अगर ऐसा एसी खरीदकर लाए हैं जिसमें इन-बिल्ट स्टैबलाइजर नहीं दिया गया और आप बिना स्टैबलाइजर एसी चलाते हैं तो इससे आप लोगों को और एसी को किस तरह से नुकसान हो सकता है? चलिए जानते हैं.

AC Stabilizer का क्या है काम?

स्टेबलाइजर का काम वोल्टेज फ्लकचुएट को कंट्रोल करना है, कई बार जिस एरिया में आप और हम लोग रहते हैं उस एरिया में गर्मियों में वोल्टेज कम-ज्यादा की दिक्कत लगी रहती है. वोल्टेज ज्यादा या कम होने की वजह से एसी खराब होने का चांस बढ़ जाता है, लेकिन स्टैबलाइजर वोल्टेज को संभाल लेता है और एसी को प्रोटेक्ट रखता है.

Stabilizer For AC: ये हैं नुकसान

  • ज्यादा वोल्टेज: वोल्टेज ज्यादा हुई तो PCB बोर्ड जलने, कंप्रेसर और मोटर जैसे एसी पार्ट्स को नुकसान पहुंचने का चांस बढ़ सकता है.
  • कम वोल्टेज: वोल्टेज कम है तो कूलिंग क्षमता कम हो सकती है और कंप्रेसर पर लोड बढ़ सकता है. यही नहीं, एसी की लाइफ भी कम हो सकती है.

बेशक आप लोगों ने ऐसा एसी खरीदा है जिसके साथ स्टैबलाइजर की जरूरत नहीं, लेकिन फिर भी हम यही सलाह देंगे कि एसी की लाइफ और पार्ट्स को नुकसान से बचाने के लिए स्टैबलाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. इन-बिल्ट के साथ एक्सटर्नल स्टैबलाइजर आप लोगों को डबल प्रोटेक्शन देगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here