एयरटेल को पहली तिमाही में ₹5,948 करोड़ का लाभ, जियो फाइनेंशियल से कई गुना आगे

भारती एयरटेल लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में शानदार प्रदर्शन करते हुए ₹5,948 करोड़ का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया है। यह लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 43 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी की कुल आय में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई, जो ₹49,463 करोड़ पर पहुंच गई। बीते वर्ष इसी तिमाही में एयरटेल का रेवेन्यू ₹38,506 करोड़ था, जिसके मुकाबले इस बार 28 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हुई है। वहीं, पिछली तिमाही की तुलना में यह आंकड़ा 3.3 प्रतिशत अधिक है।

मुनाफे में एयरटेल की मज़बूत बढ़त

टेलीकॉम सेक्टर में एयरटेल ने इस तिमाही में लाभ के मामले में उल्लेखनीय बढ़त दर्ज की है। पिछले साल अप्रैल-जून के दौरान कंपनी का मुनाफा ₹4,159 करोड़ था, जो अब बढ़कर ₹5,948 करोड़ हो गया है।

इसके विपरीत, जियो फाइनेंशियल का शुद्ध लाभ इस तिमाही में ₹324.66 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के ₹312.63 करोड़ से मामूली अधिक है। तुलना करें तो, लाभ के मामले में एयरटेल जियो से करीब 18.3 गुना आगे निकल गई है।

कमाई में भी एयरटेल का वर्चस्व

एयरटेल ने आय के स्तर पर भी मज़बूत पकड़ दिखाई है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू ₹49,463 करोड़ तक पहुंच गया, जो एक साल पहले की तुलना में 28% अधिक है। वहीं पिछली तिमाही के मुकाबले इसमें 3.3% की बढ़ोतरी हुई है।

उधर, जियो फाइनेंशियल का रेवेन्यू ₹612.46 करोड़ रहा, जो बीते वर्ष की ₹417.82 करोड़ की तुलना में 46.6% अधिक है। हालांकि प्रतिशत के लिहाज़ से जियो की बढ़त तेज़ रही है, लेकिन कुल रेवेन्यू के स्तर पर एयरटेल उससे करीब 80 गुना बड़ी बनी हुई है।

भारत और अफ्रीका दोनों जगह बढ़ी कमाई

एयरटेल की आमदनी केवल भारत तक सीमित नहीं रही। भारत में कंपनी के रेवेन्यू में 2.3% की वृद्धि हुई, जबकि अफ्रीकी बाजार में यह वृद्धि 6.7% रही (स्थिर मुद्रा दर पर)। इससे स्पष्ट है कि कंपनी का अंतरराष्ट्रीय कारोबार भी मजबूत स्थिति में है।

शेयर बाज़ार में एयरटेल ने दिखाया भरोसा

5 अगस्त 2025 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर एयरटेल का शेयर 0.8% की बढ़त के साथ ₹1,930 पर बंद हुआ। पिछले छह महीनों में कंपनी के शेयर ने 16.25% का रिटर्न दिया, जबकि सालाना आधार पर इसमें 31.70% की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि, बीते एक महीने में शेयर में 5.09% की गिरावट आई है, जिसे बाजार के सामान्य उतार-चढ़ाव के रूप में देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here