प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मेड इन इंडिया' अभियान अब सफलता की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में खुलासा किया है कि आने वाले समय में अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश आईफोन भारत में बने होंगे। एप्पल अब अपने प्रमुख उत्पाद आईफोन की निर्माण प्रक्रिया को भारत में स्थानांतरित कर रहा है।
टिम कुक के अनुसार, जनवरी से मार्च 2025 तक की तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले आधे से अधिक आईफोन भारत से आए थे। इसके अलावा, जून तिमाही के अंत तक यानी अप्रैल से जून के बीच अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश आईफोन भारत से ही मंगवाए जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि "जून तिमाही में, हम उम्मीद करते हैं कि अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन भारत से आएंगे। इसके साथ ही, iPad, Mac, Apple Watch और AirPods जैसे उत्पादों की आपूर्ति वियतनाम से होगी, जबकि चीन अमेरिका के बाहर अन्य उत्पादों की आपूर्ति करता रहेगा।"