आधार धारकों को बड़ी राहत, दस्तावेज़ अपडेट की समय-सीमा एक साल बढ़ी

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने देश के करोड़ों आधार कार्डधारकों को बड़ी राहत देते हुए आधार में दस्तावेज़ अपडेट करने की अंतिम तिथि को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। पहले यह समय-सीमा 14 जून 2025 थी, जिसे अब बढ़ाकर 14 जून 2026 कर दिया गया है। UIDAI ने इस संबंध में जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है।

किसे कराना है आधार अपडेट?
सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, जिन नागरिकों का आधार कार्ड 10 साल या उससे अधिक पुराना है और इस दौरान कोई अपडेट नहीं हुआ है, उन्हें पहचान और पते से जुड़े दस्तावेजों के साथ आधार अपडेट कराना अनिवार्य है। यदि तय समयसीमा में ऐसा नहीं किया गया, तो आधार निष्क्रिय किया जा सकता है।

किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता?
अपडेट प्रक्रिया के लिए पहचान प्रमाण (जैसे पैन कार्ड) और निवास प्रमाण (जैसे मतदाता पहचान पत्र) की आवश्यकता होगी। आमतौर पर यह सेवा आधार केंद्रों पर 50 रुपये शुल्क के साथ उपलब्ध होती है, लेकिन UIDAI के अनुसार अब यह सेवा 14 जून 2026 तक निःशुल्क रहेगी।

ऑनलाइन कैसे करें अपडेट?

  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • ‘अपडेट आधार’ विकल्प चुनें और आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें।
  • दस्तावेज़ अपडेट अनुभाग में जाएं और मांगे गए प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • सबमिट करते ही आपको एक अनुरोध संख्या प्राप्त होगी, जिससे अपडेट की स्थिति ट्रैक की जा सकती है।

कुछ दिनों के भीतर दस्तावेज़ सत्यापित होने के बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा। UIDAI की यह पहल उन नागरिकों के लिए राहत साबित होगी, जिनका आधार लंबे समय से अपडेट नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here