भारत के स्मार्टफोन बाजार में तेजी की रफ्तार थम गई है। साल 2025 की पहली तिमाही में 5.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जिसमें कुल 3 करोड़ 20 लाख स्मार्टफोन यूनिट्स की शिपमेंट हुई। चाइनीज ब्रांड्स की बिक्री में भी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, इस मंदी के बीच Apple ने शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी की बिक्री में 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो अन्य ब्रांड्स से कहीं अधिक है।

Apple बना टॉप 5 में शामिल

IDC की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, Apple अब भारत के शीर्ष 5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में शामिल हो गया है। यह दर्शाता है कि भारतीय उपभोक्ताओं में प्रीमियम स्मार्टफोन्स के प्रति रुचि बढ़ रही है।


Xiaomi और Poco को झटका

भारत में लंबे समय तक शीर्ष पर रहने वाला चाइनीज ब्रांड Xiaomi अब टॉप 5 से बाहर हो गया है। कंपनी की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। Xiaomi के सब-ब्रांड Poco का प्रदर्शन भी संतोषजनक नहीं रहा।

Realme की एंट्री

जहां Xiaomi पिछड़ा है, वहीं Realme ने तेजी से बाजार में अपनी जगह बना ली है। किफायती कीमत और बेहतर फीचर्स के कारण Realme ने मिड-रेंज स्मार्टफोन यूजर्स को आकर्षित किया है और टॉप 5 में एंट्री की है।

बाजार में सुस्ती के कारण

स्मार्टफोन बाजार में सुस्ती की मुख्य वजह है कि लोग अब फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल कर रहे हैं। नई टेक्नोलॉजी में बड़े बदलाव नहीं हो रहे हैं और महंगाई के कारण लोग नए फोन खरीदने से बच रहे हैं।

टॉप 10 में शामिल कंपनियां

स्मार्टफोन बिक्री के मामले में Xiaomi अब छठे नंबर पर आ गया है। उसके बाद Motorola और Poco का स्थान है। OnePlus ब्रांड नौवें स्थान पर है। दूसरी ओर, Realme ने अपने नए मॉडल्स जैसे Realme 14 सीरीज, Narzo 80 सीरीज और P3 सीरीज के जरिए मजबूत ग्राहक आधार बनाया है।

इस रिपोर्ट से यह साफ होता है कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में प्रीमियम और किफायती ब्रांड्स के बीच कड़ा मुकाबला जारी है।