इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर आपको जल्द नया फीचर मिलने वाला है। व्हाट्सएप लगातार अपने यूजर्स को नई सुविधाएं और अपग्रेड देता रहता है। अब व्हाट्सएप एक और नया फीचर लेकर आया है जिसमें यूजर एक ही अकाउंट को दो अलग-अलग मोबाइल से उपयोग कर सकेंगे। व्हाट्सएप ने थोड़े समय पहले ही चैट प्लेबैक और अंडू डिलीट (Undo Delete) जैसे फीचर को शामिल किया था।
व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने नए अपडेट के बारे में जानकारी दी है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप यूजर्स को कई स्मार्टफोन पर अपने व्हाट्सएप अकाउंट से कनेक्ट करने और अन्य डिवाइस पर चैट हिस्ट्री को तुरंत सिंक करने की सुविधा देगा। व्हाट्सएप यूजर्स अन्य डिवाइस से भी अपने परिचितों को टेक्स्ट, वीडियो और मीडिया मैसेज भी भेज सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को ऑनलाइन UPI पैमेंट के साथ-साथ ऑडियो और वीडियो कॉल करने की अनुमति भी देगा।
फीचर में क्या नया?
व्हाट्सएप यूजर्स वर्तमान में एक स्मार्टफोन के साथ-साथ डेस्कटॉप पीसी और लैपटॉप सहित तीन अन्य डिवाइस पर एक व्हाट्सएप अकाउंट खोल सकते हैं। यूजर्स को एक से अधिक स्मार्टफोन पर अकाउंट खोलने की अनुमति नहीं है। कई यूजर्स एक से ज्यादा मोबाइल का उपयोग करते हैं पर वह केवल एक ही मोबाइल पर एक अकाउंट को एक्टिव कर सकते हैं। यूजर्स ने इसको लेकर व्हाट्सएप को शिकायत भी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सएप एक नया फीचर विकसित कर रहा है जो यूजर्स को एक अलग स्मार्टफोन को अपने अकाउंट से लिंक करने की सुविधा देगा। इस फीचर्स को उपलब्ध कराने के लिए व्हाट्सएप को कुछ सप्ताह या महीने लग सकते हैं। वर्तमान में, व्हाट्सएप का उपयोग एक स्मार्टफोन सहित अधिकतम चार उपकरणों डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन पर किया जा सकता है।