साइबर अटैक में 322 मिलियन डॉलर यानी करीब 2,410 करोड़ रु की क्रिप्टोकरेंसी की चोरी

साइबर अपराधियों की पहली पसंद अब क्रिप्टो सेक्टर हो गया है। पिछले छह महीनों के आंकड़ों को देखें तो पता चलेगा  कि कई बड़े क्रिप्टो फर्म पर साइबर अटैक हुए हैं। अब Wormhole नाम के एक क्रिप्टो फर्म पर बड़ा साइबर अटैक हुआ है।

बताया जा रहा है कि इस साइबर अटैक में 322 मिलियन डॉलर यानी करीब 2,410 करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरेंसी की चोरी हुई है। कंपनी ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि की है कि इस हैकिंग में Ether क्रिप्टो की चोरी हुई है। कंपनी ने कहा है कि जिस लूपहोल की वजह से यह हैकिंग हुई है उसे अब फिक्स कर लिया गया है। हैकर के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

Wormhole पोर्टल लोगों को एक क्रिप्टोकरेंसी से दूसरे क्रिप्टो में एक्सचेंज की सुविधा देता है। वॉर्महोल Ethereum आधारित स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स पर काम करता है। ऐसे पोर्टल को blockchain bridges कहा जाता है। Wormhole ने कहा है कि वह हैकर के साथ समझौता के लिए तैयार है और कंपनी पूरी क्रिप्टो करेंसी लौटाने के लिए 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 75 करोड़ रुपये का ऑफर भी दिया है।

पिछले दो सप्ताह में ब्लॉकचेन ब्रिज पर होने वाला यह दूसरा साइबर अटैक है। पिछले सप्ताह Qubit फाइनेंस पर साइबर अटैक हुआ था जिसमें 80 मिलियन डॉलर यानी करीब 600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। अटैक के बाद कंपनी ने कहा था कि हैकर ने 2,06,809 Binance क्वाइन चोरी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here