इंस्टाग्राम पोस्ट लाइक करने और पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 37 लाख की ठगी

ऑनलाइन जॉब और पोस्ट लाइक करके पैसा कमाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में ऐसे स्कैम इतने आम हो गए हैं कि देश के लगभग हर राज्य की पुलिस ने लोगों को इनके प्रति आगाह किया है और सतर्क रहने को कहा है। फिर भी लोग इनके झासे में आ रहे हैं। एक ताजा मामले में एक 32 वर्षीय व्यक्ति को चार लोगों ने इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक करने की पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 37 लाख रुपये का चूना लगाया गया है। चलिए जानते हैं कैसे इस स्कैम को अंजाम दिया गया।

ऐसे हुई स्कैम की शुरुआत

दरअसल, शिकायतकर्ता ने अपना बायोडाटा दो ऑनलाइन भर्ती वेबसाइटों पर अपलोड किया था क्योंकि जिस कंपनी के लिए वह काम कर रहा था, उसके साथ उसका अनुबंध समाप्त हो रहा था। पुलिस के अनुसार, उन्हें व्हाट्सएप पर एक अज्ञात व्यक्ति से पार्ट टाइम नौकरी का ऑफर मिला। उन्हें इंस्टाग्राम पोस्ट पर प्रत्येक लाइक के लिए 70 रुपये की पेशकश की गई थी। उनसे वादा किया गया था कि वह केवल इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक करके प्रतिदिन 2000 से 3000 रुपये तक कमा सकते हैं। बता दें कि कई मामलों में स्कैमर्स यूट्यूब लाइक के लिए पैसे की पेशकश करते हैं।

टेलीग्राम ग्रुप से शुरू हुआ जालसाजी का खेल

शिकायतकर्ता को अपने काम को दिखाने के लिए स्क्रीनशॉट शेयर करने के लिए कहा गया था। इसके बाद उसे एक टेलीग्राम एप पर एक अन्य ग्रुप में जोड़ा गया जहां उसे कुछ क्रिप्टो करेंसी काम दिए गए। यहां उनसे क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन खरीदने के लिए एक निश्चित रकम जमा करने को कहा गया। इसके बाद वह आरोपी द्वारा दिए गए लॉगिन जानकारी के साथ वेबसाइट तक पहुंचा। उन्होंने शुरुआत में लगभग 9000 रुपये का निवेश किया और बदले में उन्हें 9,980 रुपये मिले। इससे उसे विश्वास हो गया कि काम लाभदायक है और यदि वह अधिक निवेश करेगा तो वह अधिक कमा सकता है। उसने फिर से 30,000 रुपये का भुगतान किया और 8,208 रुपये का लाभ प्राप्त किया।

वीआईपी ग्रुप में अपग्रेड और लाखों की ठगी

शिकायतकर्ता ने कहा कि फिर उन्हें बताया गया कि उन्हें टेलीग्राम एप पर ‘वीआईपी’ ग्रुप में अपग्रेड कर दिया गया है। इसका मतलब है कि उसे बड़ी रकम निवेश करने की जरूरत है। जैसा कि पहले किए गए निवेश में उन्हें लाभ मिल रहा था तो इसे आश्वस्त होकर उन्होंने अधिक निवेश किया। निवेश करने के बाद कोई रिटर्न नहीं मिला। जब शिकायतकर्ता ने अपना पैसा वापस मांगा तो उसे बताया गया कि अपना निवेश किया हुआ पैसा वापस पाने के लिए उसे और पैसे देने होंगे। झांसे में आकर उन्होंने कुल 37.03 लाख रुपये का निवेश किया लेकिन बदले में उन्हें कुछ नहीं मिला। तब जाकर उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here