गूगल जेमिनी एआई: ऐसे रोकें अपनी बातचीत का डेटा ट्रेनिंग में इस्तेमाल

2022 के आखिर में OpenAI का ChatGPT सामने आने के बाद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट्स ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की। भले ही चैटजीपीटी आज भी सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला चैटबॉट है, लेकिन हाल के महीनों में गूगल ने Gemini AI के कई उन्नत मॉडल लॉन्च किए हैं। जेमिनी की खासियत यह है कि यह जीमेल और कैलेंडर जैसी गूगल की अन्य सेवाओं में सीधे जुड़ा हुआ है, जिससे उपयोगकर्ताओं का काम और आसान हो जाता है।

हालांकि एक चिंता की बात यह है कि डिफॉल्ट रूप से गूगल, जेमिनी के साथ हुई बातचीत को अपने आने वाले एआई मॉडल्स की ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल करता है।

क्यों किया जाता है बातचीत का इस्तेमाल?

Gemini जैसे बड़े भाषा मॉडल (Large Language Models) पैटर्न को समझने और भाषा की गहराई से सीखने के लिए विशाल डाटासेट पर प्रशिक्षित किए जाते हैं। यूजर्स की बातचीत से मॉडल यह जान पाता है कि लोग किस तरह के सवाल पूछते हैं और एआई को किस तरह अधिक सटीक और उपयोगी बनाया जा सकता है।

लोग रोजमर्रा की छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान ढूंढने के लिए चैटबॉट का सहारा लेते हैं। यही कारण है कि गूगल भविष्य के एआई मॉडल्स को बेहतर बनाने के लिए इन इंटरैक्शन का उपयोग करता है। लेकिन यदि कोई उपयोगकर्ता चाहता है कि उसकी बातचीत ट्रेनिंग के लिए न ली जाए, तो वह इसे अपनी सेटिंग्स में जाकर बंद कर सकता है।

Gemini AI में सेटिंग्स कैसे बदलें?

गूगल Gemini के साथ अपनी बातचीत को ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने से रोकने के लिए आपको Gemini Apps Activity सेटिंग बंद करनी होगी। यह काम मोबाइल ऐप या वेबसाइट दोनों के जरिए किया जा सकता है। आने वाले समय में गूगल इस विकल्प का नाम बदलकर Keep Activity कर सकता है, लेकिन प्रक्रिया वही रहेगी।

स्टेप्स इस प्रकार हैं:

  1. अपने ब्राउज़र पर Gemini.Google.com खोलें और गूगल अकाउंट से लॉग-इन करें।
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू (तीन लाइन) पर क्लिक करें और Settings चुनें।
  3. इसके बाद Activity सेक्शन खोलें।
  4. यहां आपको Gemini Apps Activity दिखाई देगा। इसके सामने मौजूद Turn Off बटन पर क्लिक करें।

इतना करने के बाद गूगल आपके डेटा का इस्तेमाल एआई ट्रेनिंग के लिए नहीं कर पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here