गूगल ने मोहम्मद शमी को धमकी देने वाले का आईपी एड्रेस देने से किया इनकार

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी देने के मामले में साइबर पुलिस की चुनौतियां बढ़ गई हैं। दरअसल, साइबर पुलिस ने गूगल से धमकी भेजने वाले का आईपी एड्रेस मांग था, लेकिन गूगल ने नियमों का हवाला देते हुए जानकारी देने से इनकार कर दिया है। गूगल ने यह स्पष्ट जवाब लिखित रूप में साइबर पुलिस को भेजा है।

मामला क्या है?

मोहम्मद शमी की ईमेल आईडी पर 4 और 5 मई को लगातार दो धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे। यह जानकारी शमी के बड़े भाई मोहम्मद हसीब ने दी थी। धमकी भरा मेल “राजपूत सिंधर” नामक आईडी से भेजा गया था, जिसमें बेंगलुरु के प्रभाकरा नामक व्यक्ति और एक करोड़ रुपये का जिक्र था। मेल में लिखा था, “शमी, हम तुम्हें जान से मार देंगे और बैग में पैक कर देंगे।”

भाई ने की शिकायत

मोहम्मद हसीब ने इस घटना की शिकायत एसपी अमित कुमार आनंद से की। एसपी के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट और धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

धमकी देने वाले पर दक्षिण भारत का शक

जांच में खुलासा हुआ कि जिस ईमेल आईडी से शमी को धमकी भेजी गई, उसी से 21 अप्रैल को बेंगलुरु के दो कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई थी। इस जानकारी के बाद बेंगलुरु पुलिस से भी संपर्क किया गया। पुलिस को संदेह है कि धमकी देने वाला व्यक्ति दक्षिण भारत का रहने वाला हो सकता है। मेल की लोकेशन ट्रेस करने के लिए लिंक गूगल के कैलिफोर्निया मुख्यालय भेजा गया था, लेकिन गूगल ने सहयोग देने से इंकार कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here