गूगल का एआई चैटबॉट ऐप Gemini भारत में बड़ी तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहा है। कंपनी के अनुसार, अब इस ऐप के मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या 45 करोड़ से अधिक हो चुकी है, जो पिछली तिमाही की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। गूगल इंडिया के मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट शेखर खोसला ने एक लिंक्डइन पोस्ट के ज़रिए यह जानकारी दी और कहा कि जेमिनी की यह ग्रोथ इसके प्रभाव को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।
गौरतलब है कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने मई 2025 में आयोजित I/O कॉन्फ्रेंस में बताया था कि Gemini ऐप के मंथली एक्टिव यूजर्स 40 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुके हैं। अब यह संख्या 45 करोड़ के पार पहुंच गई है।
भारतीय छात्रों को मुफ्त मिल रहा है प्रीमियम सब्सक्रिप्शन
गूगल ने हाल ही में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के भारतीय छात्रों के लिए एक विशेष पहल की घोषणा की है। इसके तहत छात्र Gemini AI का प्रो सब्सक्रिप्शन नि:शुल्क उपयोग कर सकते हैं। इस प्रीमियम सेवा की वास्तविक कीमत 19,500 रुपये है, लेकिन छात्रों को यह सुविधा 15 सितंबर 2025 तक बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराई जा रही है।
इस ऑफर में Gemini 2.5 Pro तक पहुंच के साथ-साथ Deep Research टूल, एआई वीडियो जनरेटर Veo 3 और स्मार्ट टूल्स जैसे Flow तथा Notebook LM जैसी सेवाएं शामिल हैं। इस पहल के चलते ऐप की लोकप्रियता में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है।
ChatGPT को दे रहा कड़ी प्रतिस्पर्धा
Gemini अब ओपनएआई के चैटबॉट ChatGPT को सीधी टक्कर दे रहा है। मार्च 2025 की एक कोर्ट फाइलिंग के अनुसार, ChatGPT के मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या लगभग 60 करोड़ है। हालांकि जेमिनी अभी इस आंकड़े से पीछे है, लेकिन जिस गति से इसके यूजर्स बढ़ रहे हैं, उससे जल्द ही यह ChatGPT के समकक्ष पहुंच सकता है।
विशेष रूप से भारत में इसकी लोकप्रियता बढ़ने का प्रमुख कारण छात्रों को दी गई मुफ्त प्रीमियम सुविधा है, जिससे बड़ी संख्या में नए उपयोगकर्ता जुड़ रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में Gemini, ChatGPT को कड़ी प्रतिस्पर्धा देने की स्थिति में होगा।