अगर आप नया फोल्डेबल फोन लेने की सोच रहे हैं और बैटरी बैकअप आपकी प्राथमिकता है, तो Honor का अगला स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। कंपनी अपने नए डिवाइस Honor Magic V Flip 2 को इसी महीने चीन में लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही इसके डिजाइन, कलर और बैटरी क्षमता का खुलासा कर दिया गया है।
21 अगस्त को लॉन्च
Honor ने पुष्टि की है कि Magic V Flip 2 का अनावरण 21 अगस्त को होगा। इसकी प्री-बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर शुरू हो चुकी है। फोन चार रंगों—नीला, ग्रे, बैंगनी और सफेद—में उपलब्ध होगा। इनमें से ब्लू वेरिएंट को फैशन डिजाइनर जिमी चू ने खास तौर पर डिजाइन किया है, जिसमें हिंज पर उनके सिग्नेचर भी हैं।
डिजाइन और कैमरा
नए मॉडल में एज-टू-एज कवर डिस्प्ले और रीडिज़ाइन किया गया डुअल-कैमरा सेटअप होगा। दोनों रियर कैमरे समान आकार के दिए गए हैं। पिछली जनरेशन के Magic V Flip की तुलना में इस बार कैमरा मॉड्यूल अधिक कॉम्पैक्ट रखा गया है।
स्पेसिफिकेशन और बैटरी
Honor Magic V Flip 2 में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलने की संभावना है। फोन में 6.8 इंच का फुल-एचडी+ LTPO मेन डिस्प्ले और 4 इंच का फुल-एचडी+ कवर स्क्रीन हो सकती है। कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर शामिल किया जा सकता है।
सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है—कंपनी इसे 5,500mAh की क्षमता के साथ पेश कर सकती है, जो क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोनों में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी। साथ ही, इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।