इनफिनिक्स ने अपनी बजट सेगमेंट की लोकप्रिय Hot Series में एक नया स्मार्टफोन Infinix Hot 60 5G+ पेश किया है। किफायती दाम में लॉन्च किए गए इस 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने वन-टैप एआई बटन, नेटवर्क के बिना कॉलिंग और सर्कल टू सर्च जैसे अत्याधुनिक फीचर्स दिए हैं।

कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टफोन का एकमात्र वेरिएंट (6GB रैम + 128GB स्टोरेज) बाजार में ₹10,499 की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। ग्राहक इस डिवाइस को 17 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर तीन रंगों के विकल्पों के साथ खरीद सकेंगे।

प्रतियोगिता

इस प्राइस रेंज में Infinix Hot 60 5G+ का मुकाबला Lava Storm Play (₹9,999), iQOO Z10 Lite (₹10,998) और Poco M7 (₹9,299) जैसे अन्य ब्रांड्स से होगा।

प्रमुख फीचर्स और स्पेसिफिकेशन:

  • डिस्प्ले: 6.7 इंच की HD+ स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट से लैस
  • कैमरा: रियर साइड पर 50MP प्राइमरी कैमरा, डुअल मोड वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट; फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा
  • बैटरी: 5200mAh की बड़ी बैटरी, जो बायपास और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है
  • कनेक्टिविटी: Ultra-Link टेक्नोलॉजी से लैस, जिससे कम नेटवर्क या नेटवर्क न होने पर भी कॉलिंग संभव — हालांकि यह फीचर केवल Infinix से Infinix स्मार्टफोन्स के बीच ही काम करता है।