10 हजार से कम में इंटेल A95 5G लॉन्च, दमदार फीचर्स और एआई सपोर्ट

क्या आप भी सस्ते फोन की तलाश में हैं? तो इंटेल ने 10000 रुपये से कम दाम वाला बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च किया है.17 अप्रैल 2025 को Itel A95 5G भारत में लॉन्च हुआ. 10 हजार रुपये से कम में बेस्ट 5G स्मार्टफोन है. इसके कई फीचर्स और के फायदे दम इसे एक मजबूत दावेदार बनाती है.

Itel A95 5G की कीमत

– 4GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाला Itel A95 5G फोन आपको 9,599 रुपये में मिल जाएगा.

 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाला Itel A95 5G फोन 9,999 रुपये में मिल जाएगा.
Itel A95 5G के कलर ऑप्शन्स और ऑफर
यह फोन तीन कलर में उपलब्ध है जिसमें ब्लैक, गोल्ड और ब्लू मिंट शामिल है. फोन खरीदने पर ग्राहकों को 100 दिन की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी दी जा रही है.

कहां मिलेगा Itel A95 5G

यह फोन अधिकृत रिटेल स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

Itel A95 5G के फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशंस

1. डिस्प्ले

7.8mm स्लिम डिज़ाइन वाले इस फोन में 6.67 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट दी गई है. नोटिफिकेशन के लिए इसमें पंच होल डिजाइन के साथ डायनेमिक बार उपलब्ध है. फोन में पांडा ग्लास प्रोटेक्शन लगा है.

2. Itel A95 5G का प्रोसेसर

इस कम बजट वाले फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर चिपसेट और 5G सपोर्ट दिया है.

3. कैमरा फीचर

इस फोन में ग्राहकों के लिए रियल 50 एमपी सुपर एचडीआर प्राइमरी सेंसर प्लस आई लेंस दिया गया है. फ्रंट में 8 एमपी सेल्फी कैमरा मिलेगा. इसमें 2k वीडियो रिकॉर्डिंग, ड्यूल वीडियो कैप्चर, ब्लॉग मोड आदि फीचर्स है.

4.. कितनी है बैटरी लाइफ

यह फोन5000mAh बैटरी वाला है. ग्राहकों को फोन के बॉक्स में 10W वायर्ड चार्जर भी मिलेगा.

5. ऑपरेटिंग सिस्टम

यह फोन एंड्रॉयड 14 के आधारित इंटेल OS पर काम करेगा. जिसमें कंपनी ने 5 साल सॉफ्टवेयर सपोर्ट देने की बात कही है.

6. Ye मिलेंगे AI फीचर्स

इसमें यूजर्स को Aivana AI असिस्टेंट मिलेगा. जिससे वे नेविगेशन, रिमाइंडर सेटिंग जैसे टास्क आसानी से कर पाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here