आईफोन खराब होने से पहले देता है चेतावनी, 90% यूजर्स करते हैं नजरअंदाज

Apple के महंगे फोन iPhone में ऐसे खास फीचर्स होते हैं जो फोन में खराबी आने से पहले ही चेतावनी दे देते हैं। लेकिन 90 प्रतिशत उपयोगकर्ता इन संकेतों को पहचान नहीं पाते। आइए जानते हैं कि iPhone किन इशारों के जरिए आपको फोन की संभावित खराबी के बारे में बताता है।

अगर आपका iPhone जल्दी चार्ज खत्म करने लगा है और आपको बार-बार फोन चार्ज पर लगाना पड़ता है, तो समझ जाइए कि यह समस्या अचानक नहीं आई है, बल्कि फोन पहले से ही इसकी सूचना दे रहा था। iPhone की सेटिंग्स में बैटरी सेक्शन के अंदर ‘Battery Health and Charging’ नाम का फीचर होता है, जो बैटरी की स्थिति की जानकारी देता है। ज्यादातर लोग इस फीचर की अहमियत नहीं समझते, जबकि यह आने वाली परेशानी से पहले ही चेतावनी देता है कि बैटरी कमजोर हो रही है।

बैटरी हेल्थ क्या होती है?
बैटरी हेल्थ से पता चलता है कि आपके iPhone की बैटरी कितनी स्वस्थ है। फोन के उपयोग और बार-बार चार्ज करने से बैटरी की क्षमता घटने लगती है। नए iPhone की बैटरी हेल्थ 100% होती है, लेकिन समय के साथ यह घटकर 80% या उससे कम हो जाती है, तब समझ लें कि बैटरी बदलवाने का समय आ गया है।

बैटरी हेल्थ का फोन के रीसेल मूल्य पर प्रभाव
अगर आप अपना iPhone बेचने का सोच रहे हैं तो जान लें कि बैटरी हेल्थ सीधे फोन के रीसैल मूल्य को प्रभावित करती है। जब कोई खरीदार बैटरी हेल्थ चेक करता है और वह 80% या इससे कम पाता है, तो फोन का दाम कम हो जाता है। 80% या उससे कम बैटरी हेल्थ बताती है कि बैटरी रिप्लेसमेंट की जरूरत है, इसलिए फोन की कीमत घट जाती है।

बैटरी हेल्थ का सही रखरखाव कैसे करें?
iPhone चार्ज करते समय ध्यान रखें कि बैटरी का स्तर 20% से नीचे न जाए और 80% से ज्यादा चार्ज न करें। इस नियम का पालन करने से आपकी बैटरी लंबे समय तक बेहतर प्रदर्शन करेगी। इसके विपरीत, यदि आप इसे अनदेखा करेंगे तो बैटरी की क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगेगी और बैकअप भी घटेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here