“iQOO Z10R मिड-रेंज में लॉन्च, 24GB रैम, कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP कैमरे से लैस”

iQOO ने अपनी लोकप्रिय Z सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन Z10R भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। मिड-रेंज श्रेणी में उतारा गया यह फोन प्रीमियम लुक और दमदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 44 वॉट फास्ट चार्जिंग और 12 जीबी तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि डिवाइस को दो एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे।

प्रमुख फीचर्स:

इस फोन में 6.77 इंच की फुल एचडी क्वाड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है। स्मूद परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसे ग्रेफाइट कूलिंग तकनीक के साथ पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 आधारित फनटच OS 15 पर चलता है।

फोन में 12 जीबी तक फिजिकल रैम और अतिरिक्त 12 जीबी वर्चुअल रैम का विकल्प मौजूद है, जिससे इसकी कुल रैम क्षमता 24 जीबी तक पहुंचती है। 5700mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ यह डिवाइस लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए उपयुक्त है।

कैमरा और मल्टीमीडिया:

कैमरे की बात करें तो Z10R में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। खास बात यह है कि रियर और फ्रंट दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।

कीमत और उपलब्धता:

यह फोन तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है —

  • 8GB+128GB वेरिएंट: ₹19,499
  • 8GB+256GB वेरिएंट: ₹21,499
  • 12GB+256GB वेरिएंट: ₹23,499

बिक्री 29 जुलाई से iQOO की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon पर शुरू होगी।

मुकाबला और लॉन्च ऑफर्स:

Z10R का सीधा मुकाबला नथिंग फोन 2 प्रो (₹18,999 से शुरू), मोटोरोला एज 60 फ्यूजन (₹22,999) और वीवो टी3 प्रो 5जी (₹22,999) जैसे फोनों से रहेगा। लॉन्च ऑफर्स के तहत, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक कार्ड पर ₹2,000 तक की तत्काल छूट दी जा रही है। ग्राहक पुराने फोन के एक्सचेंज पर भी ₹2,000 का अतिरिक्त बोनस पा सकते हैं। इसके अलावा, बिना ब्याज वाली 6 माह की EMI सुविधा भी उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here