घरेलू कंपनी Mivi ने एक साथ अपने दो नए ऑडियो प्रोडक्ट Mivi Fort S16 और Fort S24 साउंडबार को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों साउंडबार को पोर्टेबल डिजाइन और स्टूडियो BASS क्वालिटी के साथ पेश किया गया है। साउंडबार में मल्टिपल कनेक्टिविटी ऑप्शन जैसे ब्लूटूथ, ऑक्स, यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि दोनों साउंटबार को 6 घंटे तक चलाया जा सकता है। चलिए जानतें हैं इन साउंटबार के अन्य फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…
Mivi Fort S16 और Fort S24 की कीमत
Mivi Fort S16 को भारत में 1,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है, हालांकि Mivi Fort S16 को बुधवार से 1,299 रुपये की लॉन्चिंग प्राइज पर खरीदा जा सकता है। साउंडबार ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Mivi Fort S24 को 1,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस साउंडबार को भी लॉन्चिंग ऑफर में 1,799 रुपये की कीमत पर फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Mivi Fort S16 और Fort S24 की स्पेसिफिकेशन

Mivi Fort S16 साउंडबार में 16W का साउंड आउटपुट देखने को मिलता है, जो 2.0 चैनल के साथ आता है। वहीं Fort S24 में 24W का साउंड आउटपुट और 2.0 चैनल मिलता है। मिवी के Fort S16 और Fort S24 साउंडबार में सीरी और गूगल असिस्टेंट के लिए इनबिल्ट वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। साउंडबार में दो पेसिब रेडिएटर मिलते हैं, जो स्टूडियो क्वालिटी BASS और साउंट देते हैं।
साउंडबार में ब्लूटूथ v5.1 के साथ ऑक्स, माइक्रो एसडी कार्ड और यूएसबी पोर्ट का भी सपोर्ट दिया गया है। साउंडबार की बैटरी की बात करें तो Fort S16 में 2000mAh की बैटरी और Mivi Fort S24 में 2500mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि इन दोनों साउंडबार से 6 घंटे तक प्लेबैक टाइम लिया जा सकता है।