Motorola Edge 50 Pro: 125W चार्जिंग और 50MP सेल्फी कैमरे वाला 5G फोन सस्ते में

हाल ही में मोटोरोला द्वारा Edge 60 Pro स्मार्टफोन पेश किए जाने के बाद अब कंपनी के पुराने लेकिन पॉपुलर मॉडल Motorola Edge 50 Pro पर आकर्षक छूट दी जा रही है। यह स्मार्टफोन क्लीन यूजर इंटरफेस, बेहतरीन प्रदर्शन और शानदार कैमरा क्वालिटी के कारण पहले से ही ग्राहकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।

अब यह फोन अमेजन पर भारी डिस्काउंट के बाद सिर्फ ₹28,399 में उपलब्ध है, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत ₹35,999 थी। यानी ग्राहक इस समय लगभग ₹7,600 की बचत कर सकते हैं। फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ स्लीक वेगन लेदर बैक, हाई-रिफ्रेश रेट वाली pOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और तेज चार्जिंग जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं। 30 हजार रुपये के बजट में एक पावरफुल 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

कीमत और ऑफर्स की जानकारी
इस डिवाइस पर अमेजन की लिस्टिंग के अनुसार अब ग्राहक इसे ₹28,399 में खरीद सकते हैं। इसके अतिरिक्त Federal Bank क्रेडिट कार्ड उपयोग करने पर ₹2,000 तक की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है। साथ ही 1,278 रुपये प्रति माह की EMI विकल्प और एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने फोन के बदले अधिकतम ₹26,650 तक का लाभ भी प्राप्त किया जा सकता है, हालांकि यह एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने डिवाइस की स्थिति पर निर्भर करेगी।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो…
Motorola Edge 50 Pro में 6.7 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मौजूद है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 125W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरा डिपार्टमेंट भी है दमदार
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP का OIS युक्त प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम प्रदान करता है। वहीं, सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें 50MP का हाई-रेजोल्यूशन फ्रंट कैमरा मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here