भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के मद्देनजर, भारत सरकार ने एक सख्त निर्णय लिया है। देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए सरकार ने प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है। सेंट्रल कंज़्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने Amazon India, Flipkart, Ubuy India, Etsy, The Flag Company और The Flag Corporation जैसी कंपनियों को यह नोटिस भेजा है। इन पर आरोप है कि इनके प्लेटफॉर्म्स पर पाकिस्तानी झंडा और उससे संबंधित वस्तुएं बेची जा रही थीं।
सरकार का कहना है कि इस प्रकार के उत्पादों की बिक्री देश की भावनाओं के विरुद्ध है और इसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
सरकार का निर्देश: पाकिस्तानी प्रतीकों वाले उत्पाद हटाएं
सरकार ने निर्देश दिया है कि Amazon India, Flipkart, Ubuy India, Etsy और The Flag Company जैसे प्लेटफॉर्म्स से ऐसे सभी उत्पाद तुरंत हटाए जाएं, जिनमें पाकिस्तान की पहचान झलकती हो। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न हो। सरकार ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रभक्ति से जुड़ी भावनाओं के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
सीमा पर बढ़े तनाव के बीच सरकार की सख्ती
हाल ही में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव और पाकिस्तान की भड़काऊ टिप्पणियों के चलते देश में रोष का माहौल है। ऐसे समय में जब लोग पाकिस्तान को लेकर सख्त रुख की मांग कर रहे हैं, उस दौरान ऑनलाइन मंचों पर पाकिस्तानी झंडों की उपलब्धता को बेहद आपत्तिजनक माना गया है।
CCPA ने संबंधित कंपनियों से इस मामले में शीघ्र स्पष्टीकरण देने को कहा है। यदि जवाब संतोषजनक नहीं रहा, तो कानूनी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।