अब चैटजीपीटी की मदद से बनाएं घिबली स्टाइल में व्हाट्सप्प स्टिकर्स, जानें आसान तरीका

आजकल WhatsApp और सोशल मीडिया चैट्स को और अधिक मजेदार बनाने के लिए लोग स्टिकर्स का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। अब यूजर्स ChatGPT के इमेज जेनरेशन टूल के जरिए Studio Ghibli की खास कला शैली में स्टिकर्स तैयार कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ये स्टिकर्स ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड के साथ आते हैं, जिससे आप इन्हें WhatsApp सहित किसी भी प्लेटफॉर्म पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Ghibli स्टाइल स्टिकर्स बनाने का तरीका

  1. ChatGPT ऐप या वेबसाइट खोलें:
    अपने मोबाइल पर ChatGPT ऐप खोलें या ब्राउज़र में chat.openai.com पर जाएं।
  2. फोटो अपलोड करें (यदि चाहें):
    आप अपनी या किसी और की तस्वीर अपलोड करके साथ में एक प्रॉम्प्ट दें, जैसे – “इसे Ghibli आर्ट स्टाइल में बदलो”
  3. स्टिकर बनाने का निर्देश दें:
    अगला प्रॉम्प्ट दें – “इसे ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड के साथ स्टिकर स्टाइल में बनाओ”। इस पर AI एक स्टिकर तैयार करेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
  4. डाउनलोड और इस्तेमाल:
    स्टिकर बनने के बाद राइट-क्लिक या मोबाइल पर टैप करके उसे सेव कर लें और फिर WhatsApp या किसी भी सोशल मीडिया ऐप पर शेयर करें।

बिना फोटो के भी बना सकते हैं स्टिकर

अगर आप अपनी तस्वीर साझा नहीं करना चाहते, तो आप सीधे टेक्स्ट प्रॉम्प्ट दे सकते हैं जैसे:
“Ghibli स्टाइल स्टिकर सेट ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड के साथ बनाओ।”

या फिर एक कल्पनात्मक सीन का विवरण दें:
“एक लड़का जो पेड़ पर चढ़ रहा है, उसे Ghibli स्टाइल स्टिकर में बनाओ।”

इस तरह आप अपनी पसंद के हिसाब से यूनिक और कस्टमाइज़्ड स्टिकर पैक तैयार कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here