अभी तक आप गूगल लेंस का इस्तेमाल एंड्रॉयड और आईओएस फोन में ही कर पा रहे हैं, लेकिन जल्द ही इसका सपोर्ट डेस्कटॉप पर भी आने वाला है। गूगल लेंस का आइकन हाल ही में google.com पर देखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक एक यूजर ने गूगल क्रोम के इनकॉग्निटो मोड में Google Lens का आइकन देखा है।
डेस्कटॉप पर Google Lens का सपोर्ट मिलने के बाद आप डेस्कटॉप के जरिए ही किसी फोटो से टेक्स्ट को कॉपी कर पाएंगे और किसी इमेज को सर्च कर पाएंगे। फिलहाल गूगल क्रोम डेस्कटॉप पर किसी फोटो पर राइट क्लिक करने पर Search image with Google Lens का विकल्प मिलता है।
9to5Google की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि डेस्कटॉप के लिए भी गूगल, लेंस की टेस्टिंग कर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इसका सपोर्ट Chrome 92 अपडेट के साथ मिलेगा। बता दें कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पहले से ही गूगल सर्च में गूगल लेंस का सपोर्ट मिल रहा है। गूगल लेंस का सपोर्ट गूगल फोटोज में भी है।
गूगल ने कुछ दिन पहले ही अपने मैप्स में बड़ी सुविधा दे दी है। नए अपडेट के बाद आप गूगल मैप्स पर पिन कोड की मदद से भी एड्रेस सर्च कर सकेंगे और किसी को अपने पिन कोड के साथ एड्रेस शेयर भी कर सकेंगे। गूगल ने कहा है कि पिन कोड के जरिए सर्च का विकल्प गूगल मैप्स में पहली बार भारत में जारी किया गया है।
गूगल ने कहा है कि पिन कोड के जरिए सर्च रिजल्ट में उस एड्रेस का भी रिजल्ट आएगा जिसे बहुत ही कम लोग जानते हैं। गूगल मैप्स के लिए पहली बार 2018 में पिन कोड सर्च का फीचर दिया गया था जिसे सरकारी संस्थाओं और NGO ने इस्तेमाल किया। गूगल ने इस फीचर को एक महीने पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पेश किया है जिसका फायदा अभी तक 3,00,000 लोगों को मिल चुका है।