दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की प्रतिस्पर्धा तेज़ होती जा रही है। जहां चीन की कंपनियां, विशेषकर DeepSeek, तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं, वहीं अब OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इस होड़ में बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, OpenAI का नया और अब तक का सबसे उन्नत मॉडल GPT-5 अगस्त 2025 में लॉन्च हो सकता है।
GPT-5: एआई में अगली बड़ी छलांग
टेक्नोलॉजी पोर्टल The Verge की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि GPT-5 को बहुत जल्द सार्वजनिक किया जाएगा। यह नया मॉडल अपने पूर्ववर्ती GPT-4 की तुलना में अधिक तीव्र, सटीक और ताकतवर होगा। GPT-5 को विकसित करने में नवीनतम रिसर्च तकनीकों का उपयोग किया गया है, जिससे इसकी कार्यक्षमता और विश्वसनीयता में बड़ा सुधार हुआ है।
सभी के लिए मुफ्त संस्करण की योजना
सैम ऑल्टमैन का कहना है कि यदि GPT-5 का एक मुफ्त वर्जन हर व्यक्ति को दिया जाए, जो उसकी सहायता के लिए हर समय उपलब्ध रहे, तो यह AI की पहुँच को अभूतपूर्व रूप से बढ़ा सकता है। यह कदम वैश्विक स्तर पर तकनीक को आम लोगों तक पहुँचाने में मील का पत्थर साबित हो सकता है।
OpenAI की रणनीति में बदलाव
कंपनी ने अपने मॉडल्स को क्रमिक रूप से पेश करने की योजना बनाई है। पहले मिड-लेवल मॉडल जैसे ‘o3 R’ और ‘o4-mini’ लॉन्च किए जाएंगे ताकि यूज़र्स धीरे-धीरे नई क्षमताओं को अपनाने के लिए तैयार हो सकें।
AI ब्राउज़र के ज़रिए Google Chrome को टक्कर
GPT-5 के साथ-साथ OpenAI एक नया AI-सक्षम वेब ब्राउज़र भी लाने की योजना पर काम कर रही है, जो सीधे तौर पर Google Chrome को चुनौती देगा। इसके अलावा, हाल ही में कंपनी ने ChatGPT Agent भी पेश किया है, जो कंप्यूटर पर विभिन्न कार्य—जैसे फाइल खोलना, ईमेल भेजना या डेस्कटॉप सर्च—स्वतः कर सकता है।
चीन से मुकाबले में अमेरिका की वापसी की कोशिश
जहां चीन की DeepSeek जैसी कंपनियां तेज़ी से AI क्षेत्र में अपना प्रभाव बढ़ा रही हैं, वहीं OpenAI का यह नया मॉडल अमेरिका को फिर से तकनीकी बढ़त दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। अब सबकी निगाहें अगस्त 2025 पर टिकी हैं, जब GPT-5 के ज़रिए AI की दुनिया में एक नया अध्याय शुरू हो सकता है।