रियलमी ने लांच किया पांच मिनट में 50% बैटरी चार्ज करने वाला चार्जर

रियलमी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2022 (MWC 2022) में Realme 150W UltraDart चार्जिंग टेक्नोलॉजी पेश की है। रियलमी ने इस इवेंट में Realme GT 2 सीरीज को भी पेश किया है। इस इवेंट में रियलमी ने Realme GT Neo 3 के लॉन्चिंग की भी घोषणा की है।

150W की चार्जिंग को लेकर Realme का दावा है कि महज 5 मिनट में फोन की बैटरी 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। इस चार्जर में तीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जिनमें मल्टी बूस्ट चार्जिंग पंप, टेंपरेचर मैनेजमेंट एल्गोरिद्म और नई लिथियम बैटरी शामिल हैं।

अपने इस चार्जर को लेकर Realme ने दावा है कि बैटरी के टेंपरेचर को 43 डिग्री से कम रखते हुए महज पांच मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज हो जाएग।  Realme की इस UltraDart की चार्जिंग को लेकर कहा जा रहा है कि यह दुनिया की पहली ऐसा चार्जिंग टेक्नोलॉजी है जिसके साथ 100–200W चार्जिंग पावर का सपोर्ट है।

Realme ने अपनी इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी का डेमो भी MWC 2022 में दिखाया है, हालांकि कंपनी ने Realme GT Neo 3 की 150W की चार्जिंग के साथ उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कयास ये भी हैं कि OnePlus इस साल के अंत तक 150W की चार्जिंग के साथ अपना फोन लॉन्च करेगा। 

रियलमी के इस चार्जर का मुकाबला Xiaomi 11i HyperCharge 5G से होगा जिसके साथ 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। शाओमी के इस चार्जर से महज 17 मिनट में बैटरी फुल होने का दावा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here