कम कीमत वाले ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए रियलमी ने अपना नया 5जी स्मार्टफोन Realme C71 5G बाजार में उतार दिया है। यह फोन बजट फ्रेंडली होने के बावजूद कई दमदार फीचर्स से लैस है। इसमें 6300mAh की बड़ी बैटरी, मिलिट्री ग्रेड मजबूत बॉडी, डुअल व्यू वीडियो रिकॉर्डिंग, एआई आधारित स्मार्ट फीचर्स और रिवर्स चार्जिंग जैसे खास गुण शामिल हैं। अब सवाल है कि इस फोन की कीमत कितनी है और इसे कब से खरीदा जा सकता है? आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
Realme C71 5G की कीमत और उपलब्धता
रियलमी C71 5G दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है — 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला मॉडल ₹7,699 में जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹8,699 में मिल रहा है। यह फोन रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर के तहत 6GB मॉडल पर ₹700 तक का बैंक कार्ड डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
किन स्मार्टफोन्स को देगा टक्कर?
इस कीमत में Realme C71 5G बाजार में पहले से मौजूद कई 5G स्मार्टफोन्स को कड़ी प्रतिस्पर्धा देगा, जिनमें Samsung Galaxy F06 5G (₹7,999), Redmi A4 5G (₹8,947), LAVA Yuva 5G (₹8,299) और POCO C75 5G (₹7,699) जैसे डिवाइसेज़ शामिल हैं।
Realme C71 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: फोन में 6.74 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 568 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।
- प्रोसेसर: इसमें यूनिसॉक T7250 चिपसेट का उपयोग किया गया है।
- रैम: 6GB वेरिएंट में 12GB तक वर्चुअल रैम का विकल्प है, जिससे कुल रैम 18GB तक पहुंच सकती है।
- कैमरा: पीछे की ओर 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा सेंसर और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन AI इरेज़र, AI क्लियर फेस, प्रो मोड और डुअल व्यू वीडियो जैसे स्मार्ट कैमरा फीचर्स के साथ आता है।
- बैटरी: इसमें 6300mAh की पावरफुल बैटरी है जो 45W वायर्ड और 6W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि यह बैटरी सिर्फ 36 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है।
- सॉफ्टवेयर: यह फोन Android 15 पर आधारित Realme UI के साथ चलता है।