नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपनी लोकप्रिय C-सीरीज़ में दो नए मॉडल Realme C85 5G और Realme C85 Pro 4G लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों स्मार्टफोनों को फिलहाल वियतनाम में पेश किया गया है। कंपनी ने इन डिवाइसों को खास तौर पर लंबे बैटरी बैकअप और तेज़ चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा है। दोनों ही फोन में 7,000mAh की पावरफुल बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग दी गई है।
Realme C85 5G में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली बड़ी LCD डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है, जबकि C85 Pro 4G में AMOLED स्क्रीन और Snapdragon 685 प्रोसेसर मिलता है। दोनों ही फोन्स में 50MP का प्राइमरी कैमरा और Android 15 आधारित Realme UI 6 मौजूद है।
कीमत और रंगों के विकल्प
वियतनाम में Realme C85 5G की कीमत 7,690,000 VND (लगभग ₹26,100) रखी गई है। यह फोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा।
वहीं, Realme C85 Pro 4G की शुरुआती कीमत 6,490,000 VND (करीब ₹22,100) है, जो 8GB+128GB वेरिएंट के लिए है। इसका 256GB मॉडल लगभग ₹24,100 में उपलब्ध होगा।
दोनों स्मार्टफोन दो आकर्षक रंगों Parrot Purple और Peacock Green में लॉन्च किए गए हैं।
Realme C85 5G- फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
-
डिस्प्ले: 6.8 इंच का HD+ LCD पैनल, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस
-
प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 6300
-
रैम/स्टोरेज: 8GB RAM, 256GB स्टोरेज
-
बैटरी: 7,000mAh, 45W फास्ट चार्जिंग
-
डिज़ाइन और सुरक्षा: IP69 रेटिंग (धूल और पानी से सुरक्षा)
-
कनेक्टिविटी: Wi-Fi 5, Bluetooth 5.0, USB Type-C
यह फोन मजबूत परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ की तलाश करने वाले यूज़र्स के लिए एक आकर्षक विकल्प बन सकता है।
Realme C85 Pro 4G- फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
-
डिस्प्ले: 6.8 इंच का Full HD+ AMOLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,000 निट्स ब्राइटनेस
-
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 685
-
रैम/स्टोरेज: 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB दो विकल्प
-
कैमरा: 50MP रियर कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा
-
सॉफ्टवेयर: Android 15 आधारित Realme UI 6
-
बैटरी: 7,000mAh, 45W फास्ट चार्जिंग
-
अन्य फीचर्स: डुअल स्पीकर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP69 रेटिंग
Realme C85 Pro 4G उन यूज़र्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जो दमदार डिस्प्ले, स्मूद परफॉर्मेंस और बेहतरीन बैटरी बैकअप चाहते हैं।