डमी जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 11 5G लॉन्च कर सकती है। कंपनी का नया फोन अफोर्डेबल प्राइस पर उपलब्ध होगा। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के जून में लॉन्च होने की संभावना है। यह Redmi 10 के सक्सेसर के रूप में आएगा।
जानिए कीमत से लेकर सभी फीचर्स 
यह लेटेस्ट स्मार्टफोन ब्रांड की नंबर सीरीज में पहला डिवाइस होगा जो कि 5G कनेक्टिविटी फीचर के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर लगाया गया है। इसकी कीमत 13 हजार रुपये से अधिक और 14 हजार रुपये से कम होगी।
बैटरी बैकअप भी जबरदस्त
इस स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप भी शानदार है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 18W की फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।
कैमरा और डिस्पले
Redmi 11 5G में भी हमें MIUI देखने को मिलेगा। स्मार्टफोन में 6.58-inch का Full HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम कर सकता है। इस डिवाइस में डुअल रियर कैमरा इंस्टॉल किया मिल सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा लेंस 50 मेगा पिक्सल का होगा। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगा पिक्सल का दिया जा सकता है। डिवाइस 5 मेगा पिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आएगा।
 
                 
                 
                 
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                     
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                        