सैमसंग ने भारत में अपने F सीरीज के इस स्मार्टफोन की कीमत घटाई

सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपने F सीरीज के इस स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है। इस फोन के प्राइस कट से सबसे ज्यादा उन लोगो को ख़ुशी होगी जो 4जी से 5जी नेटवर्क में स्विच करने के लिए एक बजट फोन ढूंढ रहे हैं। सैमसंग ने अपने कई शानदार फीचर्स के साथ आने वाले Galaxy F42 की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती की है। स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है और कंपनी ने केवल 6GB रैम वेरिएंट की कीमत में कटौती की है।

Samsung Galaxy F42 की नई कीमत
सितंबर 2021 में लॉन्च किया गया, सैमसंग गैलेक्सी F42 दो वेरिएंट में आता है – 6GB+128GB और 8GB+128GB। अभी केवल 6GB वैरिएंट की कीमत में 3,000 रुपये की गिरावट आई है और अब इसे अब 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। सैमसंग ने अभी तक 8GB वैरिएंट की कीमत में कटौती की घोषणा नहीं की है और यह 22,999 रुपये में उपलब्ध है। ग्राहक स्मार्टफोन को मैट ब्लैक और मैट ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy F42 के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी F42 5G 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन की स्क्रीन का 90Hz रिफ्रेश रेट है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 700 चिपसेट द्वारा संचालित है और एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित सैमसंग वन यूआई 3.1 पर चलता है। सैमसंग का ये 5G फोन 12 5G बैंड के सपोर्ट के साथ आता है। इनमें N1 (2100), N3 (1800), N5 (850), N7 (2600), N8 (900), N20 (800), N28 (700), N66 (AWS-3), N38 (2600), N40 शामिल हैं। (2300), N41 (2500), और N78 (3500) हैं।

सैमसंग गैलेक्सी F42 5G में वायर्ड और ब्लूटूथ हेडसेट दोनों के लिए डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट है। इसमें सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा है। जबकि रियर कैमरे में ट्रिपल सेंसर शामिल हैं। इनमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 115-डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू के साथ 5MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का लाइव फोकस लेंस शामिल है। फोन नाइट मोड फीचर के साथ आता है। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी है। यह 15-वाट एडॉप्टर और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here