भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गांधीनगर ने इंजीनियरिंग छात्रों और पेशेवरों के लिए डेटा साइंस में चार महीने का विशेष सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है, जिसमें प्रवेश के लिए किसी परीक्षा की आवश्यकता नहीं है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो डेटा विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।
डेटा साइंस की बढ़ती मांग को देखते हुए पहल
IIT गांधीनगर द्वारा लॉन्च किया गया यह कोर्स ‘फाउंडेशन ऑफ डेटा साइंस फॉर इंजीनियर्स’ शीर्षक से शुरू किया गया है। कार्यक्रम में डेटा साइंस की मूल अवधारणाओं से लेकर व्यावहारिक कौशल तक की शिक्षा दी जाएगी। इसका उद्देश्य छात्रों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करना है।
पात्रता और योग्यता
इस कोर्स के लिए वे छात्र पात्र हैं, जिन्होंने इंजीनियरिंग, गणित, सांख्यिकी, कंप्यूटर साइंस, विज्ञान, वाणिज्य या अर्थशास्त्र में स्नातक किया है या अंतिम वर्ष में हैं। उम्मीदवारों के स्नातक में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या 6.0/10 CPI होना अनिवार्य है। इसके साथ ही 12वीं में गणित विषय होना आवश्यक है।
आवेदन की अंतिम तिथि और फीस विवरण
इस कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार iitgn.ac.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क ₹500 है। चयनित अभ्यर्थियों को ₹20,000 पंजीकरण शुल्क और ₹1,80,000 ट्यूशन फीस जमा करनी होगी। कुल मिलाकर कोर्स की लागत ₹2,00,000 होगी।
लाइव क्लास और व्यावहारिक शिक्षा
यह 18 क्रेडिट का कार्यक्रम है जिसमें सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ संचार कौशल और वास्तविक जीवन की परियोजनाओं पर आधारित प्रशिक्षण भी शामिल है। सभी कक्षाएं लाइव ऑनलाइन होंगी, जिससे कार्यरत पेशेवरों और छात्रों को लचीलापन मिलेगा।
यदि आप बिना प्रवेश परीक्षा के IIT जैसे संस्थान से डेटा साइंस का प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह सुनहरा मौका है। 15 अगस्त से पहले आवेदन कर इस अवसर का लाभ उठाया जा सकता है।