आईपीएल का आगाज हो चुका है और इसका लाइव प्रसारण Disney+ Hotstar पर हो रहा है। ऐसे में क्रिकेट के दीवानों को Disney+ Hotstar के सबसक्रिप्शन की जरूरत है। इस जरूरत को देखते हुए तमाम टेलीकॉम कंपनियों ने अपने कुछ प्लान के साथ Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन देना शुरू कर दिया है। हाल ही में जियो ने Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन के साथ दो प्लान लॉन्च किए हैं और अब वोडाफोन आइडिया (Vi) ने भी दो नए प्लान लॉन्च किए हैं जिनके साथ Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

Disney+ Hotstar के फ्री सब्सक्रिप्शन वाले वोडाफोन आइडिया के प्लान

Disney+ Hotstar के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ वोडाफोन आइडिया ने जो दो प्लान लॉन्च किए हैं उनमें पहला प्लान 499 रुपये का है और दूसरा प्लान 1,066 रुपये का है। इन दोनों प्लान को कंपनी ने खासतौर पर आईपीएल के दीवानों के लिए लॉन्च किया है। फायदों की बात करें तो 499 रुपये वाले प्लान के साथ हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा और प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। 

साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी और रोज 100 SMS भी मिलेंगे। इस प्लान के साथ एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। दूसरे प्लान 1,066  की बात करें तो इस प्लान में भी 499 रुपये वाली ही सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन इस प्लान की वैधता 84 दिनों की होगी। इसमें भी एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Vi के पास 601 रुपये का भी एक प्लान है जिसमें हर रोज 3 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलेगी। इस प्लान में 16 जीबी अतिरिक्त डाटा भी मिलेगा। इस प्लान के साथ भी एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी मिलेंगे।